स्वच्छता अभियान गतिविधियों के प्रभावी समन्वय हेतु नोडल नियुक्त

भिण्ड, 03 अक्टूबर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाडा गांधी जयंती से प्रारंभ किया जा चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को कार्यालय परिसर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के प्रभावी समन्वय के लिए नोडल नियुक्ति की प्रक्रिया का पालन किया गया। आयोजित प्रक्रिया में सर्वप्रथम जनशिक्षण संस्थान भिण्ड के प्रभारी निदेशक संतोष दुबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित किया। उसके बाद कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा ने उपस्थित जनों को कार्यक्रम की रूप रेखा बताई। तत्पश्चात निदेशक ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाडा के लिए नोडल नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की। जिसमें जनशिक्षण संस्थान के प्रभावी निदेशक संतोष दुबे द्वारा कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा को आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के प्रभारी समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। जिसका कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र सिंह तोमर एवं अन्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक संतोष दुबे, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र सिंह तोमर, अंजली शर्मा, लेखपाल हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिहं कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, रामवीर एवं 20 लोग उपस्थित रहे।