भिण्ड, 26 सितम्बर। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ता एवं गैर पीएमयूवाई श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (एमएमएलबीवाई) के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाडली बहनें जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय कराने हेतु लाडली बहना योजना के पोर्टल पर पंजीयन के निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी किए गए हैं।
गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के आधार नंबर एवं गैस कनेक्शन में उल्लेखित नामों में भिन्नता होने के कारण पोर्टल पर पंजीयन में कठिनाई के संबंध में अवगत कराया गया है, जिसके संबंध में कार्रवाई सुनश्चित की गई है, जिसमें समग्र सदस्य आईडी में नाम तथा गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी में मिलते जुलते नाम के मिलान की सुविधा लाडली बहना पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। आवेदिका का पंजीयन स्थल पर आवेदिका का फोटो से मिलान होने पर पंजीयन हो सकेगा। पंजीयन स्थल पर फोटो खीचकर उसका आधार के फोटो से मिलान होने पर ही पंजीयन हो सकेगा। सुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत सचिव एवं वार्ड प्रभारी को मल्टीपल लॉगिन की सुविधा प्रदान की जाएगी। तीनों ऑयल कंपनियों द्वारा जारी गैस कनेक्शन के डाटा पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए जाने से गैस कनेक्शन धारी लाडली बहना एवं पीएमयूवाई गैस कनेक्शन का डाटा उपलब्ध न होने की समस्या का निराकरण हो चुका है। हितग्राही के मोबाईल नंबर परिवर्तन होने पर, समग्र पोर्टल पर संबंधित सम्रग आईडी पर नवीन मोबाईल नंबर दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध है, उक्तानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।