सफाई कर्मचारियों को कलेक्टर रेट से वेतन एवं ईपीएफ का लाभ दिया जाए : बाल्मीकि

सीएमओ ने समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का दिया आश्वासन

भिण्ड, 21 सितम्बर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नगर परिषद अकोडा प्रवास के दौरान सफाई कर्मचारियों की बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण के लिए चार सूत्रीय मांग पत्र सीएमओ नप अकोडा प्रदीप ताम्रकार को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि ने बताया कि नगर परिषद अकोडा में अस्थाई सफाई कर्मचारियों को 9125 रुपए वेतन का भुगतान किया जा रहा है, जबकि कार्यालय कलेक्टर भिण्ड द्वारा अप्रैल 2023 को जारी न्यूनतम मजदूरी दर (कलेक्टर रेट) अकुशल श्रमिक 9650 रुपए तय की है। इसलिए कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 का पालन करते हुए कलेक्टर रेट से माह के प्रथम सप्ताह में वेतन का भुगतान किया जाए, निकाय से हटाई गरीब महिला सफाई कर्मचारी प्रीति एवं सुनीता को पुन: कार्य पर रखा जाए तथा कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम 1952 के तहत सफाई कर्मचारियों को ईपीएफ कटौत्रा का लाभ दिया जाए। सीएमओ प्रदीप ताम्रकार ने संबंधित अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों को ईपीएफ कटौत्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए तथा कलेक्टर रेट से समय पर वेतन देने का आश्वासन दिया।