लहार में हडताल के 24वें दिन पटवारी संघ ने निकाली तिरंगा यात्रा

भिण्ड, 20 सितम्बर। मप्र पटवारी संघ अनुभाग लहार द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल के 24वें दिन क्रमवार कार्यक्रम के तहत वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर से पचपेडा तिराहा होते हुए एसडीएम कार्यालय तक तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें अनुभाग लहार के सभी पटवारी साथी तथा किसान साथी सहभागी रहे, एसडीएम कार्यालय पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
इस कार्यक्रम में उप प्रांताध्यक्ष पटवारी मनीष शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री अफरोज खान, प्रांतीय प्रवक्ता अर्चना भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, तहसील अध्यक्ष लहार कमल सिंह कौरव, संरक्षक तहसील लहार धीरेन्द्र सिकरवार, तहसील अध्यक्ष मिहोना विजय सिंह सेंगर, तहसील अध्यक्ष रौन अर्चना आजाद, जिले से देवेश शर्मा, अजीत यादव, राजीव सिंह कुशवाह, अंकित बादल मौजूद रहे। इस अवसर पर मप्र सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविकांत दीक्षित एवं सक्रीय सदस्य रामकेश शर्मा ने मौके पर उपस्थित होकर पटवारी संघ की हडताल को नैतिक समर्थन दिया और आगामी दिनों में मुख्यमंत्री से मिलकर बात रखने का भरोसा दिया।