सम्राट मिहिर भोज की जयंती एवं 14वां अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस मनाया

भिण्ड, 19 सितम्बर। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा नगर परिषद मेहगांव में नाथू बाबा मन्दिर पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती एवं 14वां अंतर्राष्टीय गुर्जर दिवस मनाया गया। जिसका आयोजन महंत कालिदास महाराज ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाध्यक्ष मुकेश गुर्जर (छुन्ना) ने बताया कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का जन्म भादौ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय को हुआ, जिसे पूरे भारत के लोग अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में भी मनाते हैं। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का शासनकाल 836 ई. से 885 ई. तक 49 वर्ष रहा। इनके शासनकाल में चोर डाकू का बिल्कुल भी भय नहीं था, जो विदेश से व्यापारी आते थे वह बिना किसी भय के अपना व्यापार करते थे, इन्हीं के शासनकाल में दुनिया की सबसे बडी मन्दिरों की श्रृंखला बनाई गई, जोकि ग्वालियर के नजदीक वटेश्वरा मन्दिर, भिण्ड के अटेर क्षेत्र में बौरेश्वर मन्दिर है, ऐसे बहुत से मन्दिरों का निर्माण कराया। जिन्होंने अपने धर्म और अपने देश को सुरक्षित रखा, उनके शासनकाल में कोई भी बाहरी आक्रांता उनके देश में कदम भी नहीं रख पाया, उनका 49 साल का शासन बहुत ही खुशहाल रहा। तो आज हम सभी उनकी जयंती मना रहे हैं। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रम कर रही है। कहीं पर विशाल भण्डारा, रागनी का प्रोग्राम, कुश्ती दंगल व शोभायात्रा निकाल कर मना रहे हैं। यह गुर्जर समाज के लिए हर्षोल्लास का दिन है, समाज के एक-एक परिवार इस दिन को त्योहार के रूप में मना रहा है। कार्यक्रम में तहसीलदार सिंह, पंजाब सिंह, कल्याण सिंह, अजमेर सिंह, विशंबर सिंह, महेन्द्र सिंह, ब्रजपाल सिंह, गुड्डू बाबा, रामकुमार, राजेश डंगस, जय गुर्जर मौजूद रहे।