भिण्ड, 30 अगस्त। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए चार अपराधियों पर किया आठ हजार का इनाम घोषित किया है। इनमें रिषी यादव पुत्र महेश सिंह निवासी भटमासपुरा, विष्णु पुत्र जगदीश सिंह यादव निवासी भटमासपुरा, थाना देहात, हाल गोविन्द नगर भिण्ड, आनीष उर्फ टेडा पुत्र बसीर खां निवासी झांसी मोहल्ला भिण्ड एवं उपेन्द्र सिंह पुत्र टिल्लू सिंह चौहान निवासी ग्राम व थाना अमायन पर दो-दो हजार कुल आठ हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।