भिण्ड, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 17 से 31 अगस्त के बीच यूथ फॉर डेमोक्रेजी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें नव मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने पर जोर दिया रहा है। इसी क्रम में शा. एमजेएस महाविद्यालय के छात्र एवं मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र राहुल राजपूत ने हजूरीपुरा, भागमल का पुरा, काशीपुरा एवं कल्यानपुरा में ग्रामीणों से घर-घर जाकर संपर्क कर नवमतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए प्रेरित एवं आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक किया। कार्यक्रम समन्वयक मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना सीएम फैलो वेदांत चौधरी के मार्गदर्शन में चल रहा है। साथ ही जनसेवा मित्र नीरज श्रीवास ने मतदाताओं से मतदाता संकल्प पत्र भरवाए एवं डिजिटल रूप से मतदाता सूची मे नाम जुडवाने के लिए गांवों में क्यूआर कोड लगाए जिससे ग्रामीणजन स्वयं भी अपने नाम सूची में जुडवा सकें।
इस अवसर पर बुजुर्ग मतदाताओं से भी संपर्क किया गया, जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की समस्याओं एवं सुझावों को सुना। आगामी निर्वाचन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाने हेतु जनसेवा मित्रों ने मतदातओं के मतदान करने की शपथ का वाचन कर शपथ ग्रहण करवाई। इस पूरे सर्वे में बीएलओ कल्यानपुरा एवं एनएसएस स्वयं सेवक सुशील कुमार ने अपनी महती भूमिका निभाते हुए योगदान दिया।