एमपी आईडीसी के चेयरमैन ने उद्योग प्रबंधकों के साथ की बैठक

भिण्ड, 17 अगस्त। उद्योग क्षेत्र मालनपुर के विकास भवन में एमपीआईडीसी मप्र भोपाल से आए चेयरमैन नवनीत मोहन कोठारी आईएएस ने उद्योग क्षेत्र के विकास व समस्याओं के निदान हेतु बैठक आयोजित की गई।
मालनपुर में आज उद्योग क्षेत्र की उद्योग इकाईयों के प्रबंध संचालकों की एक बैठक बुलाई गई, जिसमें क्षेत्र में व्याप्त पानी, विद्युत, सडकें, स्वच्छता की व्यवस्था पर चेयरमैन कोठारी से स्थानीय परेशानियों के मद्देनजर रखते हुए जवाब सवाल किए। जिसमें उद्योग क्षेत्र में डबल चार्ज टैक्स के रूप में लिया जा रहा है एक और स्थानीय नगर परिषद द्वारा टैक्स वसूलने का जोर दिया जा रहा है, दूसरी ओर उद्योग क्षेत्र में डेवलपमेंट चार्ज पूर्व से उद्योग विभाग वसूल रहा है, डबल चार्ज देने में इकाईयों को परेशानी उठाना पड रही है।
डॉ. कोठारी ने बैठक में कहा कि शासन से प्रस्ताव भेजकर एक टैक्स की कार्रवाई की जाएगी। शासन की मंशा अनुसार उद्योग डेवलपमेंट में मालनपुर के साथ-साथ बामौर, पिपरसेवा, सीतापुर, जडेरुआ, पिंटू पार्क आदि उद्योग इकाइयों में विद्युत व्यवस्था, पानी, सडकें, स्वच्छता पर फोकस कर डेवलपमेंट करना है। जिससे उद्योग क्षेत्र में देश-विदेश के निवेशक आकर उद्योग लगा सकें।
इस अवसर पर प्रबंधकों में फिडेलिटी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक पंकज जैन ने कहा कि हमारी फैक्ट्री के बगल में खाली जमीन पडी है उसको लेने के लिए छह माह से आईआईडीसी कार्यालय ग्वालियर में चक्कर लगा रहा हूं, परंतु कोई अधिकारी इसे देने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं। इसी क्रम में उद्योग संघ के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा गोदरेज एवं मुकुल चतुर्वेदी सूर्या रोशनी ने कहा कि उद्योग क्षेत्र में सडकों की हालत खस्ता दिखाई दे रही है, पानी निकासी के लिए नालों की साफ-सफाई, क्षेत्र में रोड के किनारे खडी झाडियों की कटाई कर सफाई कराई जाए, मालनपुर सीमा के प्रारंभ पर मालनपुर उद्योग क्षेत्र के नाम बडे-बडे बोर्ड लगाए जाएं, एक भिण्ड की तरफ से आने पर कैडबरी फैक्ट्री से पहले, दूसरा दीनदयाल फूड्स के सामने। कैडबरी के उद्योग प्रबंधक ने कहा कि पूर्व में क्षेत्र में भय का वातावरण था, साथ में बंदूक धारी गनर लेकर आना पडता था, परंतु आज की स्थिति पूर्व में सुधार हुआ है, सुरक्षा की दृष्टि से आज कोई भी प्रबंधक ग्वालियर से मोटर साइकिल से भी आ सकता है।
इस पर एमपी आईडीसी चैयर मैन डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने कहा कि उद्योग क्षेत्र की सभी मूलक समस्याओं को हल करने की शीघ्र कार्रवाई करूंगा। बैठक के बाद क्षेत्र का भ्रमण कर समस्याओं से रूबरू हुए। उद्योग क्षेत्र मालनपुर में खाली पडी जमीन में क्षेत्र के ग्रामीण लोगों ने खेती करना प्रारंभ कर दिया है, किसी ने उद्योग इकाई बंद कर प्लांट बनाने के लिए जमीन रहवासियों के लिए कर दिया। इधर ग्रीन बेल्ट की जमीन पर भी लोगों ने कब्जा जमा लिया है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। बैठक में आईआईडीसी ग्वालियर के बीके श्रीवास्तव, एसके भार्गव, एनके कुशवाहा, अमित शर्मा उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे कि उद्योग क्षेत्र में लघु उद्योग इकाई मिलकर 125 बडे उद्योग हैं, जिसमें मात्र दो दर्जन प्रबंधकों ने हिस्सा लिया। बैठक में अविनाश मिश्रा गोदरेज, मनोज मिश्रा टेवा, योगेश सिंह चौहान सुप्रीम, दिलीप कारवां सुप्रीम, अभिषेक पांडे नोवा, मुकुल चतुर्वेदी सूर्य रोशनी, एसएमक्यू समसी जमुना ऑटो, संतोष पाठक एसआरएफ, धर्मवीर सनफार्मा, अमित भार्गव कैडबरी, अजय प्रताप सिंह चौहान मोनटेज, योगेन्द्र प्रताप सिंह मोरध्वज आदि मौजूद रहे।