कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
भिण्ड, 02 अगस्त। प्रजापति समाज द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर सुभाष नगर भिण्ड स्थित बर के नीचे प्रजापति समाज के हनुमान मन्दिर पर बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि हाईस्कूल और इंटर में जो बच्चे 75 प्रतिशत से अधिक अंकों से पास हुए समाज के सभी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम 20 अगस्त रविवार को आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही सिद्ध गुरू काशी बाबा के विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें प्रजापति समाज के लोग बडी संख्या में बढ़-चढक़र भाग लें। साथ जो बच्चे हाईस्कूल और इंटर में पास हुए हैं, उनका सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश के सभी जिलों से प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी और समाज के बडे अफसर आ रहे हैं। इसके साथ ही माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) रामदयाल प्रजापति भी मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करने के लिए आ रहे हैं। इस मौके पर समाज को एकता के साथ अपनी ताकत को दिखाना है और पूरे भिण्ड जिले का नाम रोशन करना है।
इस दौरान कोषाध्यक्ष रामदास प्रजापति ने कहा कि सभी लोग तन-मन-धन से समिति का सहयोग करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों की बैठक में निर्णय लिया गया कि मेधावी छात्र-छात्राओं सम्मान होने के दौरान हमारे समाज में उनके माता-पिता के अलावा बुजुर्गों का भी जिले के अलावा प्रदेश में नाम रोशन होगा। इसलिए हमें मेधावी बच्चों का सम्मान करना बहुत जरूरी है। बच्चों का सम्मान करने से छोटे बच्चों में भी शिक्षा की ओर ध्यान आकर्षित होगा और वह अपने समाज का नाम रोशन करेंगे।
बैठक में समिति के उपाध्यक्ष लज्जाराम प्रजापति, कोषाध्यक्ष शिक्षक रामदास प्रजापति, वार्ड क्र.आठ गोहद के पार्षद जितेन्द्र उर्फ जीतू प्रजापति, युवा संगठन गोहद रवि प्रजापति, वासुदेव प्रजापति, मुन्नालाल प्रजापति, कमलेश प्रजापति, धनीराम प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्षद्वय विजयराम प्रजापति एवं रघुराई प्रजापति, अशोक प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति, भूरे प्रजापति फौजी, कल्लू हलवाई अटेर रोड, नरेन्द्र प्रजापति, महेश प्रजापति, अशोक प्रजापति, पीओपी ठेकेदार पप्पू प्रजापति, भगतराम प्रजापति, पत्रकार रविरमन प्रजापति, बल्लू प्रजापति, आशीष प्रजापति, सोमदेव प्रजापति सहित एक सैकडा लोग मौजूद रहे।