कमलाराजा कन्या स्वशासी महाविद्यालय में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर, 28 जुलाई। शा. कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ग्वालियर में भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शुक्रवार को विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ वसुधा का संवर्धन, वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जन भागीदारी की अध्यक्ष श्रीमती मीना सचान एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति सूबेदार मनोज कुमार पांडेय व अरविंद रघुवंशी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमआर कौशल ने की। इस अवसर पर मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद, देश की माटी का पूजन और दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीना शुक्ला ने किया।
सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि पूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे ने गौरवान्वित होकर सेना में रहते हुए अपने कार्यकाल के अनुभवों को छात्राओं के साथ साझा किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं को सेना में भर्ती होने के लिए भी प्रेरित किया। मुख्य अतिथि श्रीमती मीना सचान ने पौधारोपण के बारे में बताया और देश के विकास व सुरक्षा में योगदान हेतु मार्गदर्शन दिया और समाजसेवा के क्षेत्र में तत्पर रहने के लिए कहा। अरविंद रघुवंशी ने बताया कि समाजसेवा पुण्य का काम है, समाजसेवा में अपना सहयोग प्रदान करने से हमें आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है एवं डिफेंस सर्विस में योगदान करने हेतु छात्रों को मार्गदर्शन एवं प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रति समर्पण करने हेतु छोटा सा प्रयास हमें करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमआर कौशल ने कहा कि हमने जिस देश में, जिस माटी में जन्म लिया है, उस देश के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर अपना नि:स्वार्थ भाव से सहयोग और संवर्धन करना चाहिए। अपने लक्ष्य पर अपना ध्यान केन्द्रित रखते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णा सिंह ने पंच पद की शपथ दिलाई।
तत्पश्चात विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को ध्यान में रखकर सूबेदार मनोज पाण्डे, अतिथियों, प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारियों एवं एनएसएस की छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। उसमें सभी मिश्रित प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जैसे- अशोक, अमरूद, नींबू, आम, गुलमोहर, कचनार, टिकोमा आदि। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीणा शुक्ला, डॉ. कृष्णा सिंह, डॉ. संगीता सोमवंशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. श्रीमती जयश्री चौहान, डॉ. साधना पाण्डे, डॉ. मंजू चोरडिया, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, डॉ. शिशिर कश्यप ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी मुदगल व अंत में आभार कु. ग्रेसी तोमर ने प्रकट किया।