शा. महाविद्यालय में वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 27 जुलाई। शा. महाविद्यालय मेहगांव में ‘वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को वीरों का सम्मान कार्यक्रम प्राचार्य आरके डबरिया के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा नरवरिया द्वारा सेवानिवृत्त वीर सैनिक आर्मी लेफ्टिनेंट कालीचरण शर्मा, आर्मी नायक सुशील शर्मा, आर्मी सिगनल कोर रामदत्त शर्मा, सीआरपीएफ एसआई रामदुलारे इंदौरिया आदि का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर रामदत्त शर्मा ने फौजी जीवन में अनुशासन को प्रथम सीढ़ी बताया। उन्होंने 1975 में बांग्लादेश से हुए युद्ध के अनुभव साझा किए। सभी सैनिकों ने देश सेवा को भगवान की पूजा के समान बताया। शिवानी और प्रीति राठौर ने देशभक्ति कविताओं के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद वीरों की वीरगाथा को भी स्मरण किया गया। मंच संचालन प्रो. आरके शर्मा ने एवं आभार दुर्गेश गुप्ता ने व्यक्त किया। अंत में वसुधा के संवर्धन हेतु सभी स्वयं सेवकों द्वारा एवं वीर सैनिकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रीति राठौर, राशि दीक्षित, उमा भदौरिया, नेहा गोस्वामी, रचना गोस्वामी, शिवानी भदौरिया, कल्पना शर्मा, दुर्गा तिवारी, शिल्पी कुशवाह, भूरी, अनामिका आदि छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।