मेहगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 27 जुलाई। मोहर्रम को लेकर थाना परिसर मेहगांव में बुधवार की शाम को शांति समिति की बैठक नायब तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा एवं थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा के निर्देशन में आयोजित की गई। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक में नायब तहसीलदार शर्मा ने त्यौहारों को शांति, प्रेम व भाईचारे के साथ हर्षोल्लास से मनाने की अपील की। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बिजली केबिल जहां-जहां जमीन से नजदीक होने से बिजली विभाग व्यवस्था को सम्हालते हुए उचित कार्य करें, नगर परिषद कर्मचारियों को पूरे रास्ते से गंदगी की साफ सफाई करने के निर्देश दिए। वहीं थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा कि त्यौहारों के दौरान कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेगा। न किसी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन करेगा। कार्यक्रमों के दौरान सब लोगों पर पुलिस की पूरी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की व्यवस्था बिगाडने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान इलियास खान एडवोकेट ने कहा कि हमारे यहां ताजिया शांति पूर्वक आपस में भाईचारे के साथ निकालें जाते हैं, हमारे यहां सभी हिन्दू मुस्लिम भाई चारे के साथ सभी त्योहार मनाते हैं, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती। काजी सईद अहमद ने कहा कि ताजिया 28 जुलाई को रात्रि में नगर में निकाले जाएंगे व 29 जुलाई को दिन में निकाले जाएंगे। इस मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित तोमर, श्यामसुंदर त्यागी, रामकुमार कुशवाह, सतीष कुशवाह, महेश मिश्रा, महेश चौधरी, पुरुषोत्तम राजौरिया, गिरजेश पचौरी, साकिर खान, रसीद भगत सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।