भिण्ड, 27 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री व एएसपी कमलेश खरपुसे द्वारा रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करने के निर्देशों के पालन एवं एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के निर्देशन में मंगलवार-बुधवार की रात्रि में लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी के मार्गदर्शन में गश्त कर रहे लहार थाने के उपनिरीक्षक भैयालाल, आरक्षक दीपेन्द्र सिंह व सुभाष जाट ने अजनार रोड और घंटाघर के पास लहार से अवैध रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर अज्ञात चालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया। ट्रेक्टर के चालक मौके पर ट्रेक्टर छोडकर भागने में सफल रहे।