डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर महाराज से लिया आशीर्वाद
भिण्ड, 18 जुलाई। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल में दंदरौआ धाम में श्रावण माह के तीसरे मंगलवार को उप्र, राजस्थान श्रृद्धालुओं का आगमन हुआ एवं भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर-चंबल संभाग के हजारों श्रृद्धालु भी पूजा अर्चना एवं डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने दंदरौआ धाम पहुंचे। दर्शन के बाद अधिकांश श्रृद्धालु महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे।
इस अवसर पर रामदास महाराज ने कहा कि मनुष्य को सभी जीवों के लिए दया का भाव रखना चाहिए। मनुष्य को दूसरे मनुष्य के प्रति शत्रुता का भाव नहीं रखना चाहिए, जीव के प्रति सहयोग की भावना रखनी चाहिए एवं मनुष्य को लोभ, लालच की भावना से दूर रहना चाहिए। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, अम्बरीश आचार्य सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।