एसबीआई शाखा आलमपुर ने शा. महाविद्यालय में कराया पौधारोपण

भिण्ड, 18 जुलाई। भारतीय स्टेट बैंक आलमपुर ब्रांच मैनेजर ने मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय आलमपुर के परिसर में 10 पौधों का रोपण किया साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड का भी आश्वासन दिया। यह पौधारोपण महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसमें बैंक की ओर से फील्ड ऑफिसर अभयजीत भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बैंक मैनेजर बलवीर सिंह परिहार ने कहा कि आज पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा की बहुत जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण हम पौधे लगाकर ही कर सकते हैं। आज जो ग्लोबल वार्मिग हो रही है उसका बहुत बडा कारण पेड पौधों की अंधाधुंध कटाई है। हमारे समाज ने पेडों को काटा है पर पौधे नहीं लगाए। हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसकी सुरक्षा करे।
कल्याण सिंह कौरव ने कहा कि एक पेड सौ पुत्रों के समान है, महाविद्यालय के पास पौधे लगाने हेतु बहुत जमीन पडी है, यहां पर नगर के समाज सेवियों द्वारा भी पौधारोपण कराएंगे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. भगवान सिंह निरंजन ने मैनेजर, फील्ड ऑफिसर और जनभागीदारी अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पौधे लगाकर पुण्य का कार्य किया है और आश्वासन दिया कि इनको पानी की व्यवस्था महाविद्यालय करेगा। इस अवसर पर ओपी दूरवार, नीरज यादव, शिवेन्द्रमणि शुक्ल, जीपी कुशवाह, लाखन सिंह, अनूप उदेनिया, अनिल चौधरी, अजय कुशवाह, बलवीर सिंह, राजकुमार परिहार, मनोज गुप्ता, ऋषि कपूर, आनंद चौधरी, राजेश हैप्पी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।