वेतन एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर आज से

भिण्ड, 16 जुलाई। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा है कि वेतन, जीपीएफ, डीपीएफ, जीआईएस, एसडी तथा अन्य आ रही समस्याओं के निराकरण के संबंध में 17 एवं 18 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक जिला कोषालय भिण्ड में शिविर आयोजित की जा रही है। जिसमें सिस्टम मैनेजर विजय कुमार जैन एवं उनकी टीम द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उक्त शिविर में डीडीओ को लेखापाल सहित उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

श्रीवास सेन समाज का सामुदायिक भवन का लोकार्पण कल

भिण्ड। श्रीवास सेन समाज भिण्ड के तत्वावधान में सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह का आयोजन 18 जुलाई को सुबह 11 बजे हैवदपुरा रोड पर किया जाएगा। यह जानकारी आयोजक समिति सदस्य धर्मेन्द्र श्रीवास जामना ने दी है। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू रहेंगे। आयोजक समिति के सदस्यों ने समाजिक कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।