अदभुत प्रतिभा के धनी हैं भिण्ड के बालक : कमिश्नर राजीव शर्मा

किशोरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुभाशीष कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 15 जुलाई। भिण्ड भूमि सदैव ऊर्जा से भरी हुई रही है, यहां विपरीत परिस्थितियां होने के बाद भी यहां का युवा सेना के साथ-साथ यूपीएससी, एमपीपीएससी के एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी योग्यता को साबित कर रहे हैं। यह बात शहडोल कमिश्नर आईएएस राजीव शर्मा ने किशोरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित शुभाशीष कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अभी यहां मार्गदर्शन का अभाव है, पर्याप्त मार्गदर्शन मिलने के बाद हर गली, मोहल्ले से, हर गांव से प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके भिण्ड का नाम रोशन करेंगी। जिस प्रकार बारिश में भीगते हुए भी आप सभी बच्चे हमारी बातों को ध्यान से सुन रहे है, यह आपके बुलंद हौंसले और जज्बे को दिखाता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर के आईपीएस बनने वाले विकास सैंथिया ने कहा किसी भी कीमत में लक्ष्य कितना भी बडा हो खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए, व्यवधान कितने भी आ जाएं लक्ष्य पर केन्द्रित होकर कार्य करना चाहिए तो सफलता तुम्हारे कदमों में होगी। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय संचालक राधेगोपाल यादव ने रखी। उन्होंने संस्था के बालक-बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र खेल संगीत तथा अन्य कलात्मक गतिविधियों में निखारने में शिक्षकों की भूमिका के बारे में बताया।
इस अवसर पर संस्था द्वारा आईएएस विकास सेंथिया और आईएएस राजीव शर्मा को महावीर सम्मान से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर के व्यवसाई अरुण गुप्ता को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसी वर्ष संस्था से चयनित हुए नीट परीक्षा में नितिन कटारे तथा 12वीं कक्षा में जिला में प्रथम स्थान पाने वाली आशा शर्मा के साथ पांचवी से 12वी कक्षा तक के बालक-बालिका जिन्होंने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया। संस्था सचिव कृष्णगोपाल यादव ने सभी का स्वागत किया। मंच का संचालन नेहा यादव और आभार प्रदर्शन गगन शर्मा ने किया। इस अवसर पर अशोक तोमर, फिरोज खान, राहुल यादव, संजीव भदौरिया, प्रमोद गुप्ता, मदन मिश्रा, मनोज दुबे, बृजबाला यादव, गगन शर्मा, राजेश यादव, अमित उपाध्याय, सोनपाल यादव आदि उपस्थित थे।