भिण्ड, 10 जुलाई। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की अनुशंसा व सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी की सहमति पर सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया ने जिला कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में कौशलेन्द्र राजावत को जिला उपाध्यक्ष, नमन सिरोठिया को जिला सचिव, भूपेन्द्र सिंह को रौन ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष खिजर मोहम्मद कुरैशी द्वारा कौशलेंद्र राजावत, नमन सिरोठिया को नियुक्त कर किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया, विधानसभा अध्यक्ष शिवशंकर सिंह भदौरिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, धीरेन्द्र राजावत, राहुल शर्मा, छोटू तोमर, मोनू जैन आदि प्रमुख हैं।