भिण्ड, 06 जुलाई। लहार थाना पुलिस ने इलाके के ग्राम श्यामपुरा निवासी एक विवाहिता की रिपोर्ट पर से उसके पति सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया पारुल पत्नी पियूस तिवारी निवासी मलकपुरा जिला जालौन उप्र, हाल ग्राम श्यामपुरा लहार ने थाना पुलिस को बताया कि वह अपनी ससुराल मलकपुरा में रह रही थी। उसके पति पियूस, सास सुधा, ससुर शशिकांत पुत्र शिवराम, ननद आकांक्षी और देवर प्रफुल्ल तिवारी निवासीगण मलकपुरा जिला जालौन उसे पिछले काफी समय से दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते आ रहे थे। इसी वजह से वह अपने मायके ग्राम श्यामपुरा लहार आकर रहने लगी। ससुरालीजनों ने उसके मायके आकर उसके साथ मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर बुधवार की शाम उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 323 506, 34 भादंवि तथा 3/4 दहेज एक्ट के तहत अपराध क्र.162/23 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।