दो महिलाओं ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मर्ग कायम

भिण्ड, 12 सितम्बर। जिले के शहर कोतवाली एवं मिहोना थाना क्षेत्र में अलग-अलग घरों में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत पुराना सर्राफा किलारोड भिण्ड निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र झम्मनलाल पाण्डेय ने रविवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी श्रीमती लता पाण्डे उम्र 55 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। उधर मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम असनेट निवासी बजरंग पुत्र बलवीर राजावत ने शनिवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि उसकी रिश्तेदार श्रीमती सपना पत्नी योगेश तोमर उम्र 30 साल निवासी ग्राम चिलौंगा थाना सुरपुरा ने घर के कमरे छत के कुंदे में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।