सेवादल कांग्रेस ने अतरसूमा में भरवाए नारी सम्मान योजना के फार्म

भिण्ड, 17 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी नारी सम्मान योजना के जिला कांग्रेस सेवादल भिण्ड द्वारा फार्म भरने के अभियान के अंतर्गत भिण्ड विधानसभा के ग्राम अतरसुमा में नारी सम्मान योजना के दो सैकड़ा से अधिक फार्म सेवादल जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा के नेतृत्व में भरे गए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शालिग्राम शर्मा अतरसूमा, जवाहरपुरा के पूर्व सरपंच बालकृष्ण शर्मा, सोनवीर यादव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व पार्षद मुकेश गर्ग, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष राजवीर खन्ना, दीपू दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नारी सम्मान योजना के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 24 जून को होने वाले धरना प्रदर्शन की भी रूपरेखा के लिए अतरसूमा में लोगों से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस जनविरोधी प्रदेश की सरकार के खिलाफ होने वाले धरने में उपस्थित होने की अपील की गई।