प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनांतर्गत नेहा ने शिवा ऑयल मिल स्थापित कर लोगों को दिया रोजगार

भिण्ड, 17 जून। जिले के पुलिस लाइन के सामने लहार रोड भिण्ड निवासी नेहा गुप्ता ने बताया कि मैं एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से हूं। मेरे पति मजदूरी का कार्य करते हैं, जिससे परिवार का पालन-पोषण करने एवं बच्चों की शिक्षा एवं रख-रखाव में काफी परेशानियां होती थीं। मैंने कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड से संपर्क किया। कार्यालय द्वारा मुझे ऑयल मिल लगाने का सुझाव दिया गया तथा इस हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। उनके सहायोग से मेरे द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनांतर्गत ऑयल मिल की स्थापना हेतु 25 लाख रुपए ऋण प्रदान करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया।
कार्यालय द्वारा मेरे आवेदन पत्र को अनुसंशित कर मेरे द्वारा चाही गई वित्तीय संस्था सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा पाण्डरी जिला भिण्ड में भेज दिया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा पाण्डरी द्वारा आवेदन में स्वीकृति प्रदान कर ऋण राशि 25 लाख रुपए का वितरण किया गया। जिससे अपनी इकाई मैसर्स शिवा ऑयल मिल स्थापित की। मेरी इकाई में आठ स्थानीय व्यक्तियों को स्थाई रूप से रोजगार प्रदान किया गया तथा उत्पाद के विक्रय से मेरे परिवार की आय में वृद्धि हुई है, जिससे मुझे परिवार के पालन-पोषण में काफी सहायता मिली है।
नेहा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी आशा है कि युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु इसी प्रकार आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जाए, ताकि क्षेत्र के युवा स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सकें।