जनशक्ति विकास परिषद ने मेहगांव में चलाया पौधारोपण अभियान
भिण्ड, 17 जून। सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद ने एक दिवसीय पौधारोपण अभियान चलाया। जिसके चलते विभिन्न स्थानों पर कई प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही उनकी देखभाल के लिए स्थानीय व्यक्तियों को जिम्मेदारी सौंप कर पौधे का अपने पुत्र के समान देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया। संगठन द्वारा नीम, बबूल, आंवला जैसे औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
पौधा रोपण अभियान की अध्यक्षता कर रहे परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता शिवम चौधरी ने नागरिकों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि वृक्ष परोपकारी जीव होते हैं, जिनके द्वारा मानव जीवन को सदैव कुछ ना कुछ दिया जाता है और हम मानवों का इस परोपकारी जीव के प्रति यह कर्तव्य है कि पौधे को वृक्ष बनने तक पुत्र के समान देखभाल करनी चाहिए। क्योंकि वृक्ष ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे हम अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्तियों को पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने में योगदान देना चाहिए। अभियान के प्रभारी सोनू लहारिया ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है। इसलिए एक वृक्ष के पालन पोषण करने पर सौ पुत्रों के पालन पोषण करने का पुण्य लाभ प्राप्त होता है। पौधारोपण अभियान में छोटू त्रिपाठी, गौरव मेघपुरा ,जीतू सोनी, मनीष शर्मा, राहुल राजावत आदि सदस्य उपस्थित रहे।