शाखा एवं समिति प्रबंधकों से बैठक में की चर्चा
भिण्ड, 12 जून। कलेक्टर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में जिले के सहकारी बैंक के शाख प्रबंधकों एवं समिति प्रबंधकों की बैठक ली। जिसमें आरओ जारी की जाकर डीएपी एवं यूरिया खाद के उठाव की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त सहकारिता रविशंकर गौर, डीएम मार्फेड के अलावा जिले के सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधक उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के सभी सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर एवं समिति प्रबंधकों से एक-एक कर डीएपी एवं यूरिया खाद की आरओ जारी व उठाव के संबंध में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी ब्रांच मैनेजर व समिति प्रबंधको से कहा कि प्रत्येक समिति पर 15 मैट्रिक टन डीएपी एवं 10 मैट्रिक टन यूरिया का उठाव कर स्टॉक में रखना सुनिश्चित करें। जिस समिति द्वारा 15 मैट्रिक टन डीएपी एवं 10 मैट्रिक टन यूरिया की यदि आरओ कम जारी की गई है और उठाव कम हुआ है तो उसको 15 मैट्रिक टन डीएपी के हिसाब से एवं 10 मैट्रिक टन यूरिया के हिसाब से आरओ जारी कर उठाव होना चाहिए। इसकी मेरे द्वारा अगली बैठक में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने डीएम मार्फेट को निर्देश दिए कि अवकाश के दिनों में भी गोदाम खुलवाकर समिति प्रबंधकों को उर्वरक का उठाव किया जाना सुनिश्चित करें।