जिले में वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 15 जून। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भिण्ड जिले के सभी विकास खण्डों के 15 स्कूलों के विद्यार्थियों की टीम बनाकर एक वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक स्तर के विद्यालयों में किया गया। इसमें प्रत्येक ब्लॉक से 30 विद्यार्थियों द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सहभागिता की गई, जिसमें तीन विद्यालयों की टीम को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार राशि क्रमश: पांच हजार, चार हजार एवं तीन हजार रुपए उनके खातों में जमा कराई गई एवं सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सभी ब्लॉक के विद्यालयों में किया गया।
मुख्य कार्यक्रम भिण्ड ब्लॉक में सेंट्रल बैंक के मुख्य प्रबंधक सुशील कुमार द्वारा संचालित किया गया। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी विशाल सिंह, अक्षय गुप्ता एवं एलडीएम प्रताप सिंह उपस्थित रहे। सभी स्कूलों में विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं भविष्य में आयोजित की जानी चाहिए, इन सभी विकास खण्ड प्रतियोगिताओं में से प्रथम दो टीमों को जिला स्तर पर चार जुलाई को होने वाली प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जाएगा। जिस हेतु उन्हें तैयारी करने हेतु स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया गया, जिला स्तर पर सभी ब्लॉकों का कंट्रोल रूम द्वारा संचालन एवं नियंत्रण स्थानीय एलडीएम प्रताप सिंह द्वारा किया गया।