30 एमपी बटालियन एनसीसी द्वारा मिशन लाइफ पर केन्द्रित समारोह आयोजित

भिण्ड, 05 जून। आज पर्यावरण को बचाने के लिए आप और हम सभी को छोटे-छोटे कदम उठाने से लेकर बड़ी पहल करने तक अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत आइये, कूड़ेदान में कचरा डालना शुरू करें, चलो फिर से पौधे लगाएं, लगे हुए पेड़ों की रक्षा करें, आइये विकास और पर्यावरण के बीच सन्तुलन बनाए।

30 एमपी बटालियन भिण्ड के कर्नल जगदीश राव ने 29 मई से पांच जून तक विश्व पर्यावरण दिवस 2023 मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए। 30 एमपी बटालियन भिण्ड के करीब 450 कैडेटों ने पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों को लेकर भिण्ड शहर में एक विशाल रैली निकाली, जिसका समापन शहर के गौरी सरोवर पर जाकर किया। इस दौरान कैडेटों ने पौधारोपण, स्वच्छ भारत अभियान व 30 बटालियन अम्बाह के एनसीसी कैडेटों ने पर्यावरण पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इस आयोजन के दौरान कमाण्डिंग ऑफीसर 30 एमपी बटालियन भिण्ड कर्नल जगदीश राव ने सभी कैडेटों और गौरी सरोवर पर मौजूद भिण्ड की जनता से आह्वान किया कि विकास और पर्यावरण के पीछ संतुलन रखना हमारी संस्कृती और प्राचीन परम्परा का अहम हिस्सा है, हमारे शास्त्रों ने हमेशा हमें परती, जीव जंतु और प्रकृती के संबंधों का घुलन सिखाया है। हम अपने लिए जो भी कुछ करते है, उसका सीधा प्रभाव हमारे पर्यावरण पर पड़ता है। क्या हमने कभी इस बात पर विचार किया है कि अगर प्रकृती को अनदेखा करेंगे तो क्या होगा। आज पर्यावरण को बचाने के लिए आप और हम सभी को छोटे-छोटे कदम उठाने से लेकर बड़ी पहल करने तक अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। इस वक्त हमें जमीन पर कार्य करने की जरूरत है आइये, कूड़ेदान में कचरा डालना शुरू करें, हम साथ मिलकर ये जिम्मेदारी लें और देखें कि हम छात्र, शिक्षा व माता-पिता के रूप में पर्यावरण के लिए क्या किरदार निभा सकते हैं।
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और 30 मप्र बटालियन एनसीसी भिण्ड के नायब सूबेदार जवाहर यादव, केप्टन कौशलेन्द्र सिंह, केप्टन रवीकांत सिंह, ले. संजय राना, सेकेण्ड ऑफीसर शिवराज सिंह एवं उपेन्द्र सिंह, उपस्थित थे।