20 दिन से लगातार जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट उपलब्ध करा रहे हैं कांग्रेस नेता ब्रजकिशोर शर्मा
भिण्ड, 12 जून। कोविड-19 महामारी में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशन, मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं सेवादल के राष्ट्रीय सचिव मप्र प्रभारी चंद्रप्रकाश बाजपेयी तथा मप्र सेवादल के अध्यक्ष ठा. रजनीश सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे ‘जन सेवा कार्यÓ के तहत मप्र सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य ब्रजकिशोर शर्मा जिले की मेहगांव विधानसभा के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रतिदिन जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट वितरित कर उन्हें यकीन दिला रहे हैं कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस लोगों की सेवा में पूरी तरह से खड़ी है। इसी क्रम में बृजकिशोर शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती विमलेश शर्मा ने इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाते हुए मेहगांव नगर में जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट बांटी।