भिण्ड, 12 जून। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के 64वें जन्मदिन पर मेहगांव के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क एवं फल वितरण कर दंदरौआ धाम में श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज के सानिध्य में पौधारोपण किया।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दूरभाष के माध्यम से श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज से चर्चा कर आशीर्वाद लिया, तथा महाराजश्री ने भी शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। पौधारोपण के अवसर पर मंहत श्री रामदास जी महाराज ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर स्वभाव से बहुत सीधे और सरल व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके स्वभाव के कारण उनके विरोधी भी उनसे स्नेह करते हैं। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व नप अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया, श्रीमती सुधा राठौर कुंवर सिंह राठौर, देव चौधरी, रामभुवन सिंह परमार, उम्मेद खान, राजकुमार राठौर, सुभाष शर्मा, रवि इंदौरिया, सोनू उपाध्याय, अजय त्रिपाठी, श्रीमती रामकेशी राठौर, रामभरोसे, शुभम आदि लोग मौजूद रहे।