सुरपुरा केन्द्र पर हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे चार फर्जी छात्र पकड़े

चारों के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज

भिण्ड, 07 सितम्बर। शा. उमावि सुरपुरा में चल रही हाईस्कूल परीक्षा में संस्कृत पेपर के दौरान चार फर्जी छात्र परीक्षार्थी पकड़े गए। ये छात्र किसी अन्य छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे, जब परीक्षा में ड्यूटी दे रहे पर्यवेक्षक ने फोटोडाटा से परीक्षा दे रहे छात्रों के फोटो मिलान किए तब उन्हें तीन छात्रों के फोटो भिन्न लगे जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत केन्द्राध्यक्ष रामेन्द्र सिंह सिकरवार को दी। केन्द्राध्यक्ष ने केन्द्र पर ड्यूटी दे रहे पुलिस गार्ड को लेकर छात्रों से पूछताछ की तो तीनों छात्रों ने अन्य छात्र की जगह परीक्षा देना स्वीकार किया। केन्द्राध्यक्ष सिकरवार ने सभी फर्जी छात्रों को प्रपत्रों सहित थाने में ले जाकर परीक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कराया। सूत्रों की मानें तो फर्जी छात्रों के बचाने के लिए केन्द्राध्यक्ष पर राजनेताओं का दबाव भी बनवाया गयाख् लेकिन केन्द्राध्यक्ष ने अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए सभी फर्जी छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चारों फर्जी छात्रों के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम 3/4 120वी 420 तहत कार्रवाई की है।

इनका कहना है-

ड्यूटी दे रहे हमारे पर्यवेक्षक ने जब फोटो डाटा से इनके फोटो मिलान किए तो भिन्न लगे। जिसकी सूचना मुझे दी, मैंने जब बच्चों से पूछताछ की तब इन्होंने किसी दूसरे की जगह परीक्षा देने स्वीकार किया।
रामेन्द्र सिंह सिकरवार, केन्द्राध्यक्ष
केन्द्राध्यक्ष ने संपूर्ण प्रपत्रों के साथ पुलिस गार्ड को चार फर्जी छात्र दिए थे। जिनके ऊपर परीक्षा अधिनियम 3/4 120वी 420 तहत कार्रवाई की गई है।
आलोक तोमर, थाना प्रभारी सुरपुरा