पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोचा, किया मामला दर्ज
भिण्ड, 11 मई। लहार क्षेत्र के मां मंगला देवी मेले में बक्से की दुकान लगाने आई दंपत्ति से मेले में ही लाइट लगा रहे युवक ने छेड़छाड़ कर दी, जब उसके पति एवं स्वमं फरियादिया ने इसका विरोध किया तो उसकी भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। जिसकी सूचना तुरंत लहार थाना प्रभारी को दी गई। जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोचा और मामला सुनकर अपराध पंजीबद्ध किया।
जानकारी के अनुसार थाना लहार में आवेदिका आरती देवी पत्नी अरविन्द पहारिया (दोहरे) उम्र 39 साल निवासी ग्राम सदूपुरा, थाना सिरसाकलार, जिला जालौन उप्र ने थाने पहुंचकर एक आवेदन पत्र आरोपी गौरव सिंह सिकरवार उर्फ मोनू ठाकुर निवासी शिव विहार कॉलोनी अम्बेडकर नगर भिण्ड के विरुद्ध छेड़छाड़, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखने के संबंध में पेश किया व फरियादिया ने अपने जाति प्रमाण पत्र का छायाप्रति पेश की। उक्त आवेदन पर से पुलिस ने आरोपी गौरव सिंह सिकरवार के विरुद्ध धारा 294, 354, 506 भादंवि, 3(1)द, 3(1)ध, 3 (1)(2)(आईआई), 3(2)(1ए) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।