पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
भिण्ड, 09 मई। नशे में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने सहयोगी के साथ एक माह की बछिया के साथ अनैतिक कृत्य किया है। गोहद थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 377 व पशु क्रूरता अधिनियम 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामसहाय प्रजापति उम्र 70 साल निवासी राकेश पेट्रोल पंप के पीछे वार्ड क्र.16 गोहद ने पुलिस को शिकायती आवेदन देकर बताया कि सोमवार की रात्रि 8.30 बजे के करीब मैंने अपनी गाय की बछिया उम्र एक माह करीब को अपने घर के पास बाड़े में बांध दिया था और मैं घर के अंदर चला गया, थोड़ी देर बाद हल्का बरेठा मेरे घर पर आया और बीड़ी का बंडल मांगा, तो मैंने उसे 10 रुपए में बंडल दे दिया, बीड़ी का बंडल लेकर हल्का घर से चला गया। थोड़ी देर बाद गाय रंभाने लगी तब मैंने बाहर जाकर देखा तो गाय की बछिया बाड़े में नहीं थी। तब मैंने आस-पास टॉर्च की लाईट में बछिया को ढूंढा, तभी हल्का बरेठा ताल की तरफ से आता हुआ दिखा, मैंने उससे बछिया के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मैंने बछिया नहीं देखी है। फिर मैंने उसकी तरफ टॉर्च लगाई तो उसके पेट पर खून दिखाई दिया, फिर मैंने उससे बोला कि तू ही मेरी बछिया को लेकर गया है, वापस लेकर आ तो हल्का बरेठा एक घण्टे बाद मेरी बछिया लेकर मेरे घर पर आ गया। बछिया के गुप्तांग से खून आ रहा था। हल्के बरेठा ने मेरी गाय की बछिया के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है। हल्के ने मुझे बताया था कि मेरे साथ मंशाराम बाथम भी था।