संगठित गांव ही विकास का आधार : संजीव नायक

भिण्ड, 04 सितम्बर। दबोह क्षेत्र के फरदुआ गांव में ग्रामीणों ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया। जिसमें गांव की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शराब बंदी को लेकर चर्चा की गई।
चौपाल को संबोधित करते हुए युवा वाहिनी प्रमुख संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि शराब के विरुद्ध युद्ध में आप सबकी जरूरत है। शराब मुक्त गांव से ही शराब मुक्त समाज का निर्माण हो सकता है, नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज के सहयोग से ही नशामुक्त समाज का निर्माण होगा। शराब के कारण ही अपराधों का जन्म होता है। नायक ने कहा कि गांव की छोटी छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है, जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त, शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है, नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है, शराब से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में विस्तार से बताया।
जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि आज से गांव ने ये तय कर लिया है कि समग्र गांव शराब से दूर रहेगा। चौपाल में तीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति का गठन किया गया। इस मौके पर मनोज महते, अनंतराम दीक्षित ने भी संबोधित किया। चौपल में अनुज बाजपेयी, संतोष बाबा, हरदयाल, मंगल, भगुंते, अनुज, सोनकिया परिहार, मनु शर्मा, नंदलाल बघेल, मुन्ना शर्मा, प्रदीप शर्मा, कल्लू शाक्य, कडोरे पाल, सुदामा प्रसाद, सोनू पारशर, विपिन दोहरे, अखलेश परिहार, अंकित शर्मा, संजू पाराशर, बलवान पाल, श्रीराम पाल, छोटेलाल राठौर, शिरोमणि पाल, कल्लू पाल, रामसेवक पाल आदि मौजूद थे।