झगड़े के दौरान सिर में सरिया लगने से घायल हो गया था युवक, इलाज के दौरान मौत
भिण्ड, 29 अप्रैल। गोहद चौराहा पर विगत दिवस हुए झगड़े के दौरान सिर में सरिया लगने से गंभीर घायल रवि बंजारा की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में हत्या के तीनों आरोपियों को गोहद चौराहा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फरियादी चरन सिंह पुत्र खेमराज बंजारा निवासी दिलीप सिंह का पुरा ने गोहद चौराहा पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे वह और उसका लडक़ा रवि बंजारा किसी काम से गोहद चौराहा गया था। वहां शराब के ठेका के सामने शाहिल, शेरू गुर्जर और शेरू के मामा का लडक़ा गोलू ने उन्हें पुराने विवाद के चलते घेर लिया और गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर वह लोग हम लोगों की मारपीट करने लगे। इसी बीच उन्होंने रवि के सिर में लोहे का सरिया मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। फरियादी की शिकायत पर गोहद चौराहा पुलिस थाने में धारा 307, 294, 506, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.98/23 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण साहिल पुत्र खेमराज निवासी बिरखड़ी, शेरू पुत्र सुरेश सिंह गुर्जर निवासी नवाब सिंह का पुरा एवं गोलू उर्फ भोलू उर्फ अवधेश पुत्र भीकम सिंह गुर्जर निवासी पृथ्वीपुरा थाना तिघरा ग्वालियर को मुखबिर की सूचना पर से चौराहा थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। यहां बता दें कि जेएएच अस्पताल ग्वालियर में दौराने इलाज रवि बंजारा की मौत हो गई। मर्ग डायरी आने के बाद उक्त प्रकरण में धारा 302 भादंवि का इजाफा की गई है।