बरौना से लापता युवक का शव नदी के पास झाडिय़ों में मिला

परिजनों ने लगाया जाम, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

भिण्ड, 12 अप्रैल। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरौना से गत आठ अप्रैल को लापता हुए युवक का शव गांव में नदी के पास झाडिय़ों में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। घटना के बाद परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया, जिसमें परजनों ने घटना उच्च स्तरीय जांच की मांग की, परिजनों को सहायता राशि दिलवाने के लिए अड़े रहे। मौके पर पहुंचे एण्डोरी थाना प्रभारी नागेश शर्मा, चौराहा थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी ने परिजनों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरौना निवासी अंकित पुत्र स्व. नत्थीसिंह तोमर उम्र 24.8 वर्ष गत आठ अप्रैल को घर से अचानक गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने एण्डोरी थाने में दर्ज कराई गई थी। मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि बरौना गांव के पास नदी के किनारे एक शव पड़ा हुआ है, सूचना मिलते ही एण्डोरी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जहां मृतक का शव झाडिय़ों में पड़ा मिला। जिसकी की पहचान अंकित तोमर के रूप में की गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए गोहद अस्पतल भिजवाया, जहां शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बताया गया है कि मृतक अंकित अपने पिता की इकलौती संतान व चार बहनों के बीच में अकेला भाई था। पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी, वह अपनी मां का इकलौता सहारा था।