भिण्ड, 12 अप्रैल। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अरेले का पुरा में गोरमी ने एक डेयरी पर दविश देकर दूध से निर्मित घी, मावा को जब्त किया है। तत्पश्चात खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सूचना दी तब मौके पर पहुंची खाद्य निरीक्षक ने सेंपलिंग की कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम अरेले का पुरा में राजवीर सिंह की दूध डेयरी के पड़ोस में भगवान सिंह लोधी के घर घी से भरी हुई टीन रखी हुई हैं, जिस पर गोरमी थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर तत्काल दबिश दी तो मौके से घी से भरी हुई टीन प्राप्त हुईं। थाना प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना फूड विभाग के अधिकारियों को दी। जिस पर फूड सेफ्टी अधिकारी अवनीश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर दूध से निर्मित घी, मावा को जब्त कर सेंपलिंग कर कार्रवाई की। जब फूड विभाग के अधिकारियों ने डेयरी संचालक राजवीर से बात की तो उसने कोई सही जवाब नहीं दिया। उक्त मामले पर फूड विभाग और पुलिस द्वारा डेयरी संचालक पर वैधानिक कार्रवाई की गई है।