चाक-चौबंद व्यवस्था एवं शांति पूर्वक ढंग से संचालित हुई परीक्षा

आलमपुर परीक्षा केन्द्र पर बने तीन नकल प्रकरण

भिण्ड, 12 अप्रैल। जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जा रही वार्षिक परीक्षाओं के दौरान बुधवार को संपन्न हुई बीए, बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा के दौरान शा. महाविद्यालय आलमपुर में तीन नकल प्रकरण बनाए गए और सभी नकल प्रकरण स्थानीय महाविद्यालय स्टाफ द्वारा बनाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार शा. महाविद्यालय आलमपुर में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार शर्मा ने बीए, बीएससी की वार्षिक परीक्षाओं में ड्यूटी दे रहे सभी प्रोफेसरों को परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने और व्यवस्थित रूप से परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। जिसका असर शा. महाविद्यालय में देखने को मिल रहा है। बुधवार को महाविद्यालय में बीए, बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा के दौरान तीन प्रकरण बनाए गए। बताया जा रहा है कि शा. महाविद्यालय में इससे पहले भी सात नकल प्रकरण बन चुके हैं। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं प्रोफेसरों के नकल के प्रति सख्त रवैया के कारण नकल के सहारे पास होने का मन बनाए बैठे परीक्षार्थियों के मसूबों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। प्राचार्य डॉ. विजय शर्मा ने बताया कि शा. महाविद्यालय आलमपुर में चौक-चौबंद व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं चल रही हैं।