दंदरौआ एवं मालनपुरा से दो बाईक चोरी, मामले दर्ज

भिण्ड, 02 सितम्बर। जिले के मौ एवं मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थाना से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दंदरौआ से हुई बाईक चोरी के फरियादी पवन पुत्र कैलाश नारायण उम्र 19 साल निवासी मेला दुल्लपुर थाना थाटीपुर ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह दंदरौआ धाम में हनुमान जी के दर्शन करने आया था, जहां उसने अपनी एचएफ डीलक्स काले रंग की मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.के.1379 को मन्दिर के पीछे वाले गेट के पास खड़ी कर दी और मन्दिर में दर्शन करने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई आज्ञत चोर ले जा चुका था। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत बालाजी ट्रांसपोर्ट के बाहर से हुई बाईक चोरी के फरियादी माधव पुत्र विजय सिंह कुशवाह उम्र 41 साल निवासी कुंवर बाबा का मन्दिर गली नं.एक वार्ड क्र.29 महलगांव, थाना यूनिवर्सिटी, जिला ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत 15 अगस्त को वह बालाजी ट्रांसपोर्ट पर अपने किसी काम से आया था, जहां उसने अपनी हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.जी.2690 को बाहर सड़क पर खड़ी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया, जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था, अपने स्तर पर पतारसी करने पर जब बाईक कहीं कोई सुराग नहीं लगा, तब थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।