भिण्ड, 03 अप्रैल। वन रैंक वन पेंशन भाग 2 की विसंगतियों को दूर करने के लिए पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष हॉनरेरी कैप्टन भद्रपाल सिंह भदौरिया ने अपने पूर्व सैनिक साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री भारत सरकार के नाम एसडीएम भिण्ड को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले पूर्व सैनिकों में परम सिंह भदौरिया, सुरेश सिंह सिंह तोमर, नरेश सिंह तोमर, गोपाल सिंह भदौरिया, रामरतन सिंह, कोमल सिंह भदौरिया, राजबहादुर सिंह भदौरिया, शिवबहादुर सिंह भदौरिया, योगेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, जगवीर सिंह, जगदीश सिंह, राजवीर सिंह, बृजमोहन गोयल, नेत्रपाल सिंह, घषीराम, नोर सिंह, देवेन्द्र सिंह तोमर, श्रीराम सिंह, रामेश्वर दयाल जोशी, रामकिशन गोयल तथा अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।