जिले के नगर एवं गांव में घूम रहा है प्रचार रथ

भिण्ड, 03 अप्रैल। जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा प्रदेश सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों और लाड़ली बहना योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगर एवं गांवों में एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सोमवार को प्रचार रथ द्वारा जनपद भिण्ड के ग्राम टेहनगुर, सपाड़, समन्ना का भ्रमण कर मप्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।