भिण्ड, 03 अप्रैल। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिहारी का पुरा मुरलीपुरा में एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आवेदन जांच के उपरांत आरोपी के विरुद्ध धारा 376(द)(2), 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बिहारी का पुरा मुरलीपुरा निवासी 29 वर्षीय विधवा महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि ग्राम जलपुरी निवासी आरोपी ने शादी का झांसा देकर 26 अक्टूबर 2022 से उसके साथ दुष्कर्म किया। जब फरियादिया ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर शादी करने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने फरियादिया के आवेदन पर से जांच के उपरांत आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।