योग, कबड्डी, वॉलीबॉल, वाटर स्पोर्ट्स खेल कर मनाया खेल दिवस

भिण्ड, 29 अगस्त। क्रीड़ा भारती के माध्यम से जिला और तहसील लेवल पर कई जगह विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता तथा खेलों को खेल कर स्व. ध्यानचंद जी के जन्मदिन तथा खेल दिवस को मनाया गया। पहले सुबह छह बजे से नौ बजे तक टैगोर स्पोर्ट्स क्लब भिण्ड में क्रीड़ा भारती के सहयोग से सद्भावना मैच खेले गए।

मैच के दौरान वॉलीबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी कृपाल सिंह कुशवाह, वॉलीबॉल कोच सुनील शर्मा, तरुण शर्मा और अजय भदौरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय गौरी सरोवर पर किशोरी बोट क्लब के वाटर स्पोर्ट्स के खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रकार से पानी पर नौकाओं द्वारा प्रदर्शन करके ध्यानचंद जी के जन्मदिन और खेल दिवस को मनाया। जिसका मार्गदर्शन अनिल मांझी और गजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर पैरा की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा ओझा भी उपस्थित रहीं।
इसी प्रकार स्थानीय जीवाजी क्लब भिण्ड में क्रीड़ा भारती द्वारा प्रशांत शर्मा के दिशा निर्देशन में कबड्डी की सद्भावना मैच कराए गए, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला मजिस्ट्रेट दिलीप गुप्ता, अध्यक्षता जिला क्रीड़ा भारती अध्यक्ष राधेगोपाल यादव ने एवं संचालन प्रमोद गुप्ता ने किया। इसी प्रकार से अटेर ब्लॉक के क्यारीपुरा गांव में महिपाल सिंह भदौरिया के दिशा निर्देशन में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल खेलकर के ध्यानचंद जी के जन्मदिन को मनाया। सागर यादव के निर्देशन में अटेर तथा कुलदीप यादव के निर्देशन में (मौ) गोहद क्रीड़ा भारती के सहयोग से कार्यक्रम कराए गए। गोरमी में मुकेश यादव के दिशा निर्देशन में विभिन्न प्रकार के खेल खेले गए। विजय यादव और निश्चल यादव के दिशा निर्देशन में किशोरी स्पोर्ट्स क्लब पर भी विभिन्न खेल गतिविधियां बालक बालिकाओं द्वारा की गई। भिण्ड शहर में विभिन्न खेल क्लबों पर भिण्ड क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष राधेगोपाल यादव, महासचिव प्रमोद गुप्ता, संजय, खेल प्रशिक्षक पंकज, नीरज बघेल, रविकांत धाकड़, अनिल श्रीवास, गगन शर्मा आदि ने खेल दिवस तथा ध्यानचंद जी के जन्मदिन को उत्साह पूर्वक मनाया।