प्रधानाचार्यों की वर्चुअल बैठक आयोजित
भिण्ड, 29 अगस्त। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रांतीय सह-सचिव श्रीमती रेखा भदौरिया दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में तकनीकी एवं कौशल विकास की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। हमें अपने सभी भैया-बहिनों को इससे अवगत कराना चाहिए। शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाने एवं समग्र ग्राम विकास की शिक्षा पर जोर देना होगा।
विभाग प्रमुख रघुराज सिंह जी चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें शासन के दिशा निर्देशों पर ध्यान देना चाहिए और उनका पालन करना विद्यालय परिवार की जिम्मेदारी है। जिला समिति को शिक्षण व्यवस्था एवं सामाजिक कार्यों में आयोजित कार्यक्रमों हेतु बधाई। जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने शिक्षण व्यवस्था, प्रवेश, पौधारोपण, गणेशोत्सव, स्वदेशी अभियान, हिन्दी दिवस, हस्त लिखित पत्रिका, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक का संचालन एवं वन्दना अवधेश सिंह बघेल ने, समापन पर शांति मंत्र राहुल तिवारी ने प्रस्तुत किया। बैठक में सभी प्रधानाचार्य बंधु उपस्थित रहे।