ट्रॉली के पहिए के नीचे दबने से युवक की मौत

भिण्ड, 29 अगस्त। बरासों थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-बरासों रोड पर ट्रेक्टर के नीचे दबने एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र रायसिंह भदौरिया निवासी छजूपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की शाम को गांव में रहने वाला श्याम सिंह पुत्र करन सिंह भदौरिया उम्र 35 साल ट्रेक्टर पर बैठकर कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड बरासों रोड पर सीताराम के कुआ के पास संतुलन बिगडऩे से वह ट्रेक्टर से गिर गया और ट्रॉली का पहिया उसे ऊपर से निकल गया, जिससे श्याम सिंह की मौके पर मौत हो गई।