सुभाष नगर से बालक एवं ईंगुरी से किशोरी अगवा, मामले दर्ज

भिण्ड, 12 मार्च। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर भिण्ड से बालक एवं पावई थाना क्षेत्र के ग्राम ईंगुरी से किशोरी के अगवा होने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर बालक एवं किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को फरियादिया रुकसाना बेगम पत्नी स्व. निसार खान निवासी अनीस खान का किराए का मकान, मधु पार्षद के पीछे वाली गली सुभाष नगर भिण्ड ने पुलिस बताया कि गत नौ मार्च को उसका 11 वर्षीय पुत्र अरसद बिना बताए घर से कहीं चला गया, जो बापिस नहीं लौटा। आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला है। फरियादिया ने शंका जाहिर की है कि उसके पुत्र को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।
उधर पावई थाना पुलिस को फरियादी दशरथ सिंह भदौरिया निवासी ग्राम ईंगुरी ने बताया कि शनिवार की रात्रि में उसकी 15 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई, जो बापिस नहीं लौटी। आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उसकी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।