भाजपा सरकार में शिक्षित नौजवान बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकर खा रहा है : रामहरी शर्मा

रणछोर सिंह के पुरा में होली मिलन समारोह आयोजित

भिण्ड, 08 मार्च। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम रणछोड़ सिंह के पुरा में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्योपुर जिला के सह प्रभारी अधिवक्ता रामहरी शर्मा उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों का माल्यार्पण गुलाल मिठाई खिला कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रामहरी शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसान व्यापारी आमजन परेशान है, शिक्षित बेरोजगार नौजवान दर-दर भटक रहा है, भाजपा ने सत्ता में आने से पूर्व जो वादे किए थे आज वह भूल गए हैं। आज सरकार की कोई ऐसी नीति नहीं है जिसमें बेरोजगार को रोजगार प्राप्त हो, वही किसान बेहाल है, महंगाई आसमान पर है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अनुरोध किया आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार उखाड़ फेंके जनहितैषी कांग्रेस को सत्ता में लाएं।कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष रमेश कांकर, गंधर्व सिंह गुर्जर, लाखन सिंह, गिरीश शर्मा, संतोष शर्मा, बंटीसिंह गुर्जर, ज्ञानसिंह जाटव, सोनू शर्मा, दिलीप गुर्जर, राजेश गुर्जर, सुंदर सिंह गुर्जर, शरण सिंह गुर्जर सहित काफी तादात में आमजन उपस्थित थे।