भिण्ड, 06 मार्च। गोहद थाना पुलिस पार्टी रविवार की देर शाम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दविश देने क्षेत्र के ग्राम चिमलन का पुरा गई थी। जहां आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए हमला बोल दिया। पुलिस ने छह आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोहद थाने की पुलिस टीम में शामिल आरक्षक सुकेश यादव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पुलिस पार्टी के साथ करीब छह बजे के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र के ग्राम चिमलन का पुरा गया था। आरोपियों के घर के पास पहुंचा तो पार्टी को देख रामलखन उर्फ लाखन उर्फ लखना, मुकेश, भानसिह उर्फ बोना, भोला निवासी गण बगराई गोहद तथा लला निवासी ग्राम अहरोरा थाना बेहट ग्वालियर जातिगण गुर्जर ने जान से मारने की नीयत से 315 बोर की बन्दूक, कट्टे एवं अधिया से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई और आरोपीगण भाग गए। फरियादी आरक्षक की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना गोहद में उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 353, 147, 148, 149 भादंवि एवं 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध क्र.74/23 दर्ज कर लिया गया है।