भिण्ड, 06 मार्च। जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने अनुविभागीय अधिकारी लहार की अनुशंसा पर देवेन्द्र गोस्वामी प्राथमिक शिक्षक शाप्रावि लोधियन का पुरा संकुल केन्द्र असवार को परीक्षा में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय डाईट नियत किया गया है। निलंबनकाल में मूलभूत नियम के अंतर्गत जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा के दौरान देवेन्द्र गोस्वामी की ड्यूटी परीक्षा केन्द्र शा. उमावि असवार में पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई थी। दो मार्च को 12वीं हिन्दी विषय के पेपर में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के पास अनुचित साधन सामग्री पाई गई और नकल प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त कार्य को देखते हुए आपकी संदिग्धता परिलक्षित हुई है, इसलिए उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
आज किसी भी विषय का प्रश्न-पत्र नहीं हुआ लीक
जनसंपर्क अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा बताया गया कि हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में छह मार्च को भौतिक शास्त्र, अर्थ शास्त्र, एनीमल हस्वेंड्री, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास की परीक्षा आयोजित की गई। उक्त विषयों का प्रश्न पत्र लीक होने की भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई गई। उन्होंने कहा कि छह मार्च को आयोजित मण्डल परीक्षा के किसी भी विषय के प्रश्न पत्र लीक नहीं हुए हंै।