भिण्ड, 05 मार्च। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर मेहगांव विधानसभा के ग्राम गढ़ी में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कॉपरेटिव बैंक भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, पूर्व डायरेक्टर रामवीर सिंह भदौरिया, मण्डल महामंत्री रोहित करैया, मण्डल महामंत्री कालीचरण शाक्य, मण्डल मंत्री रामू राठौर, प्रचार मंत्री रजत मुदगल, कल्लू भदौरिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित हुए।
गोरमी में भाजपा की कामकाजी बैठक आज
गोरमी। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक छह मार्च सोमवार को सुबह 11 बजे नगर के थाना रोड स्थित सत्यनारायण थापक के आवास पर आयोजित की जाएगी। जिसमें मार्गदर्शन हेतु पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया, गोरे मण्डल के प्रभारी राघवेन्द्र सिंह भदौरिया एवं विधानसभा विस्तारक गोविन्द उपाध्याय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में बूथ विस्तारक योजना एवं पार्टी के अन्य आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा होगी। मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, मण्डल के पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों, अन्य कार्यकर्ताओं को बैठक में समय पर उपस्थित रहने की अपील की है।