वेतन नहीं मिलने पर बद्रीनारायण रबर फैक्ट्री के श्रमिक करेंगे नारेबाजी

भिण्ड, 05 मार्च। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर बद्री नारायण रवर फैक्ट्री के श्रमिकों ने गत शुक्रवार को विकास भवन प्रांगण में बैठक आयोजित कर तय किया कि छह मार्च तक रुका हुआ चार माह का वेतन होली के त्योहार से पूर्व नहीं दिया गया तो समस्त श्रमिक कारखाने के गेट पर सात मार्च से ड्यूटी जाने से पूर्व और ड्यूटी से निकलते वक्त नारेबाजी कर वेतन की मांग करेंगे। इस विरोध कार्रवाई का मार्गदर्शन वरिष्ठ मजदूर नेता देवेंद्र शर्मा करेंगे। श्रमिकों ने आंदोलन नारेबाजी करने की कार्रवाई के संबंध में श्रम पदाधिकारी मालनपुर, थाना प्रभारी मालनपुर और एसडीएम गोहद को अवगत करा दिया गया है।
आवेदन में बताया गया है कि श्रमिकों का वेतन नवंबर दिसंबर जनवरी-फरवरी का बकाया है तथा श्रमिकों के वेतन से काटा गया भविष्य निधि अंशदान भी 20 माह से अधिक समय से उनके खाते में जमा नहीं किया गया है, जिसके बारे में भी भविष्य निधि आयुक्त को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे श्रमिकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और श्रमिकों में रोष व्याप्त है तथा भूखों मरने की नौबत आ गई है। इस लिए मजबूरन समस्त श्रमिकों ने कारखाने के गेट पर ही काली होली मनाने का फैसला किया है।
बैठक में प्रमोद कुमार, धर्मवीर सिंह चौहान, श्याम सुंदर सिंह, चंद्रभान सिंह, कल्लू श्रीवास, लल्लासिंह, रामदत्त मोहर, सिंह प्रजापति, अशोक आर्य, दशरथ, लक्ष्मण, अमृतलाल, रामवीर सिंह, केन्द्रपाल सिंह, नसीम खान, बालकिशन, विनोद शर्मा, विनोद सिंह, सुल्तान सिंह, ज्ञानसिंह, नजूल खान, सुनील कुमार पाण्डे, राजेश कुशवाहा, कृष्णमोहन सिंह आदि उपस्थित थे।