ग्वालियर, 05 मार्च। सेवार्थ पाठशाला समूह की सभी शाखाओं पर प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवी संस्थाओं, समाजसेवियों, शिक्षकों एवं छात्रों के बीच विभिन्न दिवसों में होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की सुबह विवेकानंद नीडम स्थित पाठशाला में पढ़ रहे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसएसपी अमित सांघी, रजिस्ट्रार दिनेश गौतम, समाजसेवी रवि चौबे, पवन दीक्षित, मोहनलाल, भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे, बृजेश नागर, रामस्वदेश राठौर, लघु उद्योग विभाग के चंद्रशेखर उपरेती, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टीम मैनेजर दीक्षित, संजय झवर सहित करीब 130 बच्चे एवं 10 शिक्षक मौजूद रहे।
पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों एवं समाजसेवियों को होली का त्यौहार विषय वस्तु की प्राथमिकता, प्रासंगिकता एवं त्यौहार को सद्भाव पूर्ण मनाने के उद्देश्य विषयों पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि हमें त्योहार का वास्तविक महत्व आपसी सद्भाव, प्रेम एवं विभिन्न रंगों की विशेषताओं को उल्लास पूर्वक तरीके से मनाना है, किसी के साथ जोर जबरदस्ती या केमिकलयुक्त रंग, कीचड़, ऐसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना है जिससे कि शरीर पर उसके दुष्प्रभाव हो और आपसी द्वेष की भावना पैदा हो।
एसएसपी अमित सांघी ने अपने उद्बोधन में होली की शुरुआत, रंग-बिरंगे वातावरण एवं सभी त्योहारों को उल्लास पूर्वक मनाए जाने पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि अगला कार्यक्रम सभी बच्चों के बीच में ‘बच्चे त्यौहार के विषय में जानेÓ विषय पर एक प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी आयोजित की जाए, जिसमें मैं अवश्य उपस्थित होऊंगा। इस अवसर पर बृजेश नागर की तरफ से केमिकल बिहीन रंगों के पाउच सभी बच्चों एवं शिक्षकों को वितरित किए गए। नीडम की सभी शिक्षिकाओं को सम्मान स्वरूप उपहार भी दिया गया। समाजसेवी रवि चौबे की तरफ से सभी बच्चों को नाश्ता वितरित किया गया। अंत में राष्ट्रगान कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।